नाहन : विकास खंड नाहन के तहत सैनवाला से जाबल का बाग वाया बोगरिया, झमीरिया मार्ग पर पुलिया का काम अधर में लटकने से क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब 6 महीने से यह काम अधूरा पड़ा है।
यहां पर पुलिया तो बना दी गई, लेकिन दोनों साइड डंगे न लगने (अप्रोच रोड़) के कारण पुलिया से आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। इससे बरसात के दौरान करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। दोनों तरफ डंगे न लगने की वजह से बरसात के दौरान लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद कालाअंब वार्ड के तहत इस पुलिया के निर्माण के लिए करीब 2 लाख रुपए की राशि 3 साल पहले जारी की गई थी। पहले इस पुलिया का निर्माण शुरू करने में देरी की जाती रही और अब पुलिया के दोनों किनारों पर डंगे न लगने से काम अधूरा पड़ा है।
इस मार्ग से होकर रोजाना बोगरिया, झमीरिया, देवी का बाग, जाबल का बाग, मसरी वाला, जामन वाला, बुब्बी, गड्ढा व मोहलिया गांव सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोग इस संपर्क सड़क से होकर गुजरते हैं।
ग्रामीण ओम प्रकाश सैनी, नरेश सैनी, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार, लवीश कुमार, मामचंद, ज्ञानचंद व रोशन लाल आदि ने बताया कि बरसात के दौरान यह सड़क पुलिया न होने की वजह से बंद हो जाती है। ऐसे में कई बार क्षेत्र के लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द पुलिया का निर्माण पूरा करवाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।