पांवटा साहिब में 15.24 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार, क्लीनिक में दबिश देकर धरे दोनों आरोपी

दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।

0

पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब में 15.24 ग्राम चिट्टे के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित एसआईयू की टीम धौलाकुआं, कोलर व पांवटा साहिब आदि क्षेत्रों के लिए रवाना थी।

इसी बीच टीम जब मैनकाइंड उद्योग पांवटा साहिब के पास पहुंची, तो गुप्त सूचना मिली कि नवीन पनिष्टा निवासी पांवटा साहिब और बिलाल निवासी मटक माजरी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून आपसी मिलीभगत से पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा/स्मैक बेचने का धंधा कर रहे हैं।

ये दोनों व्यक्ति नवीन पनिष्ठा की क्लीनिक के अंदर बैठे हैं, जिनके पास अभी भी चिट्टा/स्मैक बरामद हो सकता है। इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को क्लीनिक में ही काबू किया और तलाशी के दौरान चिट्टा/स्मैक बरामद की।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के इस गांव के डॉ. रितेश वर्मा ने दुनिया भर में रोशन किया हिमाचल का नाम

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है।