टैक्सी में परवाणू आ रहे व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबियत, गई जान

पुलिस टीम ने मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया। उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए।

0
Demo Pic

सोलन : जिला सोलन में एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल देव (65) पुत्र स्व. शम्भु सिंह, निवासी खेड़ा सीता राम, कालका, जिला पंचकुला, हरियाणा के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया। उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए।

सरसरी जांच में पता चला कि मृतक कमेटी चौक कालका से एक टैक्सी वैन में बैठकर परवाणू के लिए आ रहे थे। रास्ते में पुरोलेटर चौक के पास उनके सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें:  नाहन में बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप : इन आयु वर्गों में ये बने विजेता

टैक्सी चालक तुरंत उन्हें उपचार के लिए ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू ले गया, लेकिन वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू में करवाया गया और विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है।

प्रारंभिक जांच और चिकित्सक की राय के अनुसार कपिल देव की मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना माना जा रहा है। अभी तक की जांच में मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।

फिलहाल, पुलिस मामले में धारा 194 बी.एन.एस.एस. के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक के शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में मिला वेस्ट बंगाल से लापता ये व्यक्ति, हजारों किलोमीटर दूर परिवार तक ऐसे पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला