गुरू की नगरी पांवटा साहिब से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई ये पहली सुपर लग्जरी बस सेवा

शनिवार से पांवटा साहिब वाया यमुनानगर, करनाल, पानीपत से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा के चलने से जिला सिरमौर के साथ साथ पड़ोसी राज्य के लोगों को लाभ मिलेगा। इस सुपर लग्जरी बस सेवा का संचालन निगम की मंडलीय कर्मशाला (वॉल्वो सेल) शिमला तारा देवी द्वारा किया जाएगा।

0

पांवटा साहिब : गुरू की नगरी पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए शनिवार को HRTC की वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई। निगम के मंडलीय प्रबंधक देवा सिंह नेगी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बस को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ये सुपर लग्जरी बस पांवटा साहिब से 32 सवारियां लेकर बस यमुनानगर पहुंची। इसके बाद दिल्ली तक ये बस पैक यानी सीटिंग कैपेसिटी के अनुसार 39 यात्रियों को लेकर पहुंची।

ये बस पांवटा साहिब से प्रतिदिन सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए चलेगी, जो 9 बजे यमुनानगर पहुंचेगी। 9ः05 बजे यहां से लाड़वा, इंद्री, करनाल और मुरथल होते हुए ये बस शाम 2ः30 बजे ISBT दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद शाम 3ः55 बजे बस सेवा वापस पांवटा साहिब के लिए चलेगी, जो रात 10ः55 बजे गुरू की नगरी पहुंचेगी।

पांवटा साहिब से बस की रवानगी से पहले निगम प्रबंधन ने यात्रियों को मिठाई बांटी। इसके बाद बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंडलीय प्रबंधक तकनीकी पवन शर्मा, नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राम दयाल और प्रबंधक तकनीकी तारा देवी अमित चौहान भी मौजूद रहे। बता दें कि ये बस 40 सीटर है, जिसमें एक सीट परिचालक और बाकी सवारियों के लिए हैं।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के शिमला मंडलीय प्रबंधक देवा सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के मकसद से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने 2 जुलाई को 24 नई वॉल्वो बसें प्रदेश की जनता को समर्पित की थी।

शनिवार से पांवटा साहिब वाया यमुनानगर, करनाल, पानीपत से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा के चलने से जिला सिरमौर के साथ साथ पड़ोसी राज्य के लोगों को लाभ मिलेगा। इस सुपर लग्जरी बस सेवा का संचालन निगम की मंडलीय कर्मशाला (वॉल्वो सेल) शिमला तारा देवी द्वारा किया जाएगा।

पढ़ें ये खास खबियां
निगम प्रबंधन के मुताबिक ये सुपर लग्जरी बस है। ये न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि अन्य कई खूबियां भी इसे खास बनाती हैं। प्रबंधक तकनीकी तारा देवी अमित चौहान ने बताया कि इसमें सबसे खास फायर प्रोटेक्शन सिस्टम (FPS) लगा है, जिससे अगर बस में कभी आग जैसी कोई घटना होती है तो यह सिस्टम अलर्ट पर आ जाएगा और इससे पानी की बौछारें निकलेगी, जो आग को काबू करेंगी।

इसमें नई सीटों के साथ नया लाइट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें फ्लोर लाइट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे रात में किसी भी सवारी को परेशानी नहीं होगी। बसों में बेहतरीन क्वालिटी के ए.सी. सिस्टम लगे हैं, जिसके फैलियर होने के चांस बेहद कम हैं। बस में लगे फ्रंट शीशे की अन्य शीशों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा विजिबिलिटी है।

कंफर्ट सीट के साथ सवारियों का सफर सुकून भरा होगा। यही नहीं इसके डीजल टैंक की कैपेसिटी भी ज्यादा है, जिससे लंबी दूरी की इन बसों में कहीं डीजल खत्म होने जैसी कोई संभावना भी नहीं है। इसके साथ साथ नई वॉल्वो बसों की बड़ी खासियत ये भी है कि अब इन बसों में सफर करने वाले यात्री आसानी से मोबाइल व लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे।