बनोग-धारक्यारी-कांशीवाला सड़क निर्माण का रास्ता साफ, गिफ्ट डीड की बड़ी समस्या सुलझी, हफ्तेभर में होंगे टेंडर

हालांकि, इस सड़क के निर्माण के लिए 12.36 करोड़ रुपए की राशि पहले ही जारी हो चुकी थी। सिर्फ गिफ्ट डीड न मिलने से इस सड़क को कांशीवाला में थ्रू करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा था, लेकिन अब गिफ्ट डीड की समस्या सुलझ चुकी है।

0

नाहन : कई दशकों से लंबित बनोग-धारक्यारी-कांशीवाला सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ये सड़क निकट भविष्य में बाईपास के तौर पर नाहन शहर के लिए बड़ी सौगात होगी।

इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में पहले जहां आर्मी-सिविलियन विवाद दशकों तक बना रहा, वहीं सभी क्लीयरेंस मिलने के बाद जाबल का बाग और सिंबलवाला गांव में करीब 9 ‘गिफ्ट डीड’ (भूमि दान) के कारण निर्माण कार्य बाधित हो गया था।

हालांकि, इस सड़क के निर्माण के लिए 12.36 करोड़ रुपए की राशि पहले ही जारी हो चुकी थी। सिर्फ गिफ्ट डीड न मिलने से इस सड़क को कांशीवाला में थ्रू करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा था, लेकिन अब गिफ्ट डीड की समस्या सुलझ चुकी है।

लिहाजा, अब जल्द ही सड़क निर्माण के टेंडर लगाए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्तेभर में टेंडर होंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:  करंट से ज्यादा बिजली के बिलों ने दिया जोरदार झटका, उड़े ग्रामीणों के होश, डा. बिंदल की अगुवाई में डीसी से मिले

विधायक ने सुलझाया गिफ्ट डीड विवाद
हाल ही में नाहन के विधायक अजय सोलंकी खुद सिंबलवाला गांव पहुंचे और संबंधित जमीन मालिकों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक गिफ्ट डीड को लेकर आ रही परेशानियों को दूर करने में सफल रहे। विधायक अन्य तमाम विभागीय औपचारिकताएं भी लगभग पूरी करवा चुके हैं।

बनोग से लेकर वाया जाबल का बाग होते हुए सब्जी मंडी कांशीवाला तक इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है। इसमें सड़क का निर्माण कार्य, चौड़ा करना, टारिंग, नालियां, डंगे और पैरापिट जैसे कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।

NH 907ए और 07 को आपस में जोड़ेगी सड़क
बता दें कि इस सड़क में आने वाले गांव नाहन पंचायत के हैं। बनोग से कांशीवाला तक इस सड़क की लंबाई 8.770 किलोमीटर है। ये सड़क बनोग में नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए और कांशीवाला के समीप पांवटा साहिब-नाहन-कालाअम्ब एनएच 07 से कनेक्ट होगी।

ये भी पढ़ें:  सोलन में सिरमौर के युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, अपने दोस्त के कमरे में इस हालत में मिला

जैसे ही इस सड़क का निर्माण पूरा होगा तो पांवटा साहिब और शिमला आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को नाहन से बाहर ही इस सड़क से आने-जाने में आसानी होगी। इससे न केवल नाहन शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा, बल्कि रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

यह वैकल्पिक बाईपास नाहन शहर को बढ़ते ट्रैफिक दबाव और तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करवाएगा, लेकिन निकट भविष्य में एनएच इसे अपने अधीन लेगा तो ये नाहन शहर का बाईपास बनकर तैयार होगी।

उधर, विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि इस वैकल्पिक बाईपास मार्ग के लिए तमाम बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं। जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। वहीं, अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा ने बताया कि इस वैकल्पिक बाईपास में सबसे बड़ी बाधा गिफ्ट डीड की थी, जो विधायक के प्रयासों से दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग जल्द ही टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में होगा अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, हर विकेट के बदले पेड़ों से होगा धरती मां का श्रृंगार