नाहन : बढ़ती बेरोजगारी और हिमाचल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिए जाने के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर युवा बेरोजगार संघ ने आक्रोश रैली निकाली।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
भारी संख्या में युवा नाहन के ऐतिहासिक बड़ा चौक में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद युवाओं ने एक विशाल रैली निकाली। हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर और बैनर लिए बेरोजगार युवा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे। जहां जोरदार प्रदर्शन के बाद युवाओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा।

सिरमौर बेरोजगार संघ के अरुण चौहान और अन्य पदाधिकारियों ने रैली का नेतृत्व करते हुए प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा विस्तार देना बंद करे और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करे।
इस मौके पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने राज्य चयन आयोग से जेबीटी, टीजीटी कमीशन, पटवारी, पंचायत सचिव, फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से लंबित प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र घोषित करने और पूर्व में जारी वार्षिक भर्ती कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्तियां आयोजित करने का आग्रह किया।
बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि अगले 10 दिनों के भीतर राज्य चयन आयोग द्वारा विभिन्न भर्तियों की अधिसूचना जारी नहीं की जाती है, तो प्रदेशभर के बेरोजगार युवा राज्य स्तर पर एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।
रैली के दौरान युवाओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे परेशान होकर स्थानीय प्रतिनिधियों का घेराव करेंगे और विधायकों की बढ़ी हुई सैलरी के लिए प्रदेशभर में भीख मांगेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि लाखों बेरोजगार युवाओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे राजधानी शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे।
बेरोजगारों ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को नशे का एक प्रमुख कारण बताते हुए युवाओं से अपनी डिग्री और आधार कार्ड त्याग कर डीसी को सौंपने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने और अभिभावकों से अपने बच्चों के नौकरी के अधिकारों के लिए जागरूक होने का आग्रह किया।