नाहन : प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ हड़ताल पर गए अधिवक्ता 7 मार्च से काम पर लौटेंगे. बिलासपुर में एडवोकेट कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एलआर नड्डा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान एक घंटा तक वार्ता चली.
जेपी नड्डा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार ने एडवोकेट एक्ट 1961 के संशोधन को वापस लिया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से उनकी बातचीत हुई है. कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एलआर नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के अधिवक्ताओं की ओर से जेपी नड्डा का उनकी मांग को पूर्ण करवाने के लिए आभार जताया.
उधर, जिला बार एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष अमित अत्रि ने केंद्र सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आश्वासन और प्रयासों से प्रदेशभर में अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हुई है. ये फैसला जनहित में किया गया है. उन्होंने कहा कि 7 मार्च से प्रदेश के अधिवक्ता काम पर लौटेंगे. करीब 10 दिन बाद हड़ताल खत्म करने के बाद न्यायालयों में अदालती कार्य सुचारू होंगे.