नाहन|
अधिवक्ता परिषद जिला सिरमौर इकाई द्वारा नाहन में राष्ट्रीय दिवस के निमित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह उच्च न्यायालय और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रणवीर सिंह खरकाली मौजूद रहे. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज ने कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और वंदे मातरम के साथ हुआ. कार्यक्रम में युवा अधिवक्ता करूणेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
इस मौके पर मुख्यातिथि न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भी अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अधिवक्ताओं को समाज में हर शोषित और वंचित के हक में लड़ाई लड़नी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह ने अधिवक्ता परिषद के विजन के बारे में जानकारी दी. विशेष अतिथि न्यायमूर्ति हंसराज ने समाज में युवा अधिवक्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला.
वहीं, अधिवक्ता परिषद के प्रांत अध्यक्ष अधिवक्ता अविनाश ने परिषद की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का समापन इकाई की महामंत्री चंद्रेश कुमारी के आभार भाषण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार अत्री, टीकाराम शर्मा, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, अमित अग्रवाल, अमित अत्री, राघव ठाकुर, सरला, गीतिका, राधा, पारूल, नेहा, राजेश ठाकुर व सुनील कुमार मौजूद रहे.