जम्मू में शिलाई की इस छात्रा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भाषण में पाया पहला स्थान

0

नाहन|
जम्मू में 3 से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के ऑल इंडिया वुमेन नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 10 स्वयंसेवियों ने राजकीय महाविद्यालय शिलाई की कार्यक्रम अधिकारी सुजाता के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया. इस 7 दिवसीय शिविर में भाषण प्रतियोगिता, समूह गान, कविता वाचन, टेबल टेनिस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया.

इस कैंप में शिलाई महाविद्यालय की स्वयंसेवी रंजना ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया. वहीं, टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नाहन महाविद्यालय की अंशिका और सोलन महाविद्यालय की दीक्षा चौहान की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. हिमाचल ने समूह गान, कविता वाचन और हिमाचल की सांस्कृतिक झलक पेश करने वाली नाटी का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम हिमाचल को सम्मानित करते हुए तस्वीर साझा की. उन्होंने इस शिविर को “विविधता में एकता” का प्रतीक बताया और कहा कि यह शिविर देशभर के प्रतिभागियों के बीच प्रेम, सद्भावना और मित्रता का संदेश फैलाने का एक उत्कृष्ट माध्यम है. उन्होंने भाग लेने वाले स्वयंसेवियों को “देश के अंबेसडर” के रूप में संबोधित किया.

सिरमौर के एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय हिमाचल प्रदेश की नवनियुक्त NSS राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सरोज भारद्वाज और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय NSS समन्वयक डॉ. विनय शर्मा को जाता है, जिन्होंने दूरदराज क्षेत्रों से आए स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन का अवसर दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए.

युवा एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक चंडीगढ़ जय भगवान, युवा अधिकारी प्रवीण कुमार और सेक्शन अधिकारी मोतीलाल ने भी टीम हिमाचल को बधाई दी. वहीं, विजयी स्वयंसेवियों ने अपनी सफलता का श्रेय नाहन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज, सोलन के प्राचार्य डॉ. एचएल शर्मा, शिलाई के प्राचार्य डॉ. जेआर कश्यप, सिरमौर के NSS जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक, सोलन की NSS जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका मुल्तानी, कार्यक्रम अधिकारी नाहन प्रो. लक्षिता ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी शिलाई यशपाल शर्मा और सुजाता खमन को दिया.