काशीपुर के एक निजी स्कूल में छात्र ने अपने शिक्षक को मारी गोली, लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था तमंचा

इस वारदात ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है। गुस्साए शिक्षकों ने विरोध में धरना शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासन ने कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है।

0
Concept Image

त्तराखंड से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने टीचर को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर लाया था। बताया जा रहा है कि टीचर द्वारा थप्पड़ मारे जाने से नाराज छात्र ने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड़ स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के छात्र ने शिक्षक गगन सिंह को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी। शिक्षक को गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस वारदात ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है। गुस्साए शिक्षकों ने विरोध में धरना शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासन ने कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। तमंचा बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक गगन सिंह निजी स्‍कूल में 15 सालों से तैनात हैं। वह 9वीं कक्षा को पढ़ा रहे थे। इंटरवल के दौरान छात्र ने लंच बॉक्‍स से 315 बोर का तमंचा निकाला और शिक्षक पर तान दिया।

जब तक शिक्षक संभल पाते छात्र ने उनके दाहिने कंधे पर गोली मार दी। तत्‍काल उन्‍हें निजी अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है।