भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर जीत लिया वर्ल्ड चैंपियन का खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका इंतजार देश को दशकों से था। टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से करारी शिकस्त देकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीत लिया है।

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका इंतजार देश को दशकों से था। टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से करारी शिकस्त देकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीत लिया है।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम महिला क्रिकेट की नई विश्व चैंपियन बन गई है और विश्व क्रिकेट को 25 साल के लंबे अंतराल के बाद एक नया सिरमौर मिला है।

2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचकर खिताब से चूकने की कसक को खत्म करते हुए भारतीय टीम ने इस बार अपने आत्मविश्वास और जबरदस्त टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:  खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी विशेष खेल अवकाश उपस्थिति : सीएम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 298 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वौल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 101 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनकी यह जुझारू शतकीय पारी बेकार गई।

जैसे ही फाइनल का आखिरी विकेट गिरा, पूरे स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंज सुनाई देने लगी, जो इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की अंडर 19 क्रिकेट टीम में 32 खिलाड़ियों का चयन, देखें लिस्ट

इस शानदार और ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत।

खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त टीम वर्क और आत्मविश्वास दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत आने वाले चैंपियंस को प्रेरित करेगी।’