शिक्षा मंत्री ने सराहां और नारग को दी 1.51 करोड़ की सौगात, बोले…

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर डा. वाईएस परमार का गृह जिला है और पच्छाद से उनका भी अटूट संबंध हैं. लिहाजा, वह पच्छाद से आई मांगों को मना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की मांगों को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा.

0
सराहां : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.51 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने सराहां में करीब एक करोड़ से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धार-टिकरी के नए भवन की आधारशिला रखी. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने नारग में 51 लाख रुपए से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुंजी के साईंस ब्लाक भवन का उद्घाटन किया.
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है, ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर डा. वाईएस परमार का गृह जिला है और पच्छाद से उनका भी अटूट संबंध हैं. लिहाजा, वह पच्छाद से आई मांगों को मना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की मांगों को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा. शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मानगढ़ का नामकरण शहीद नायक राजेश के नाम पर करने की घोषणा की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार-टिकरी और कुंजी में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी. साथ ही उनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, जिला परिषद सदस्य एवं निवर्तन जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, प्रधान ग्राम पंचायत धार टिकरी अरूणा, एसडीएम पच्छाद डा. प्रियंका चंद्रा, परीक्षा चौहान, देवेंद्र शास्त्री, बीडीसी सदस्य नीलम शर्मा, उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद गुप्ता, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.