सराहां अस्पताल में 45 यूनिट रक्तदान, ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर ने डा. संदीप शर्मा की याद में लगाया शिविर

0

नाहन : ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर की ओर से मंगलवार को नागरिक अस्पताल सराहां में स्व. डॉ. संदीप शर्मा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ.

सोसाइटी के संचालक ईशान राव ने बताया कि जो युवा रक्तदान करना चाहते थे और मेडिकल कॉलेज नाहन नहीं पहुंच सकते थे, उनके लिए सराहां अस्पताल में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ताकि, रक्तदान के माध्यम से डा. संदीप शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके.

बता दें कि डॉ. संदीप बीएमओ पच्छाद रहे और सराहां अस्पताल में उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवाएं मरीजों को दीं. यही नहीं वह मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी रहे.

उन्होंने अपने जीवन में मरीजों की भरपूर सेवा की और डाक्टरी पेशे को असल में सार्थक बनाया. डा. संदीप का कुछ समय पहले ही निधन हुआ है. उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर ने उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाने की पहल की है.

इस मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. निशी जसवाल, वार्ड सिस्टर पूनम, स्टाफ नर्स स्वाति व हेल्पर इंद्र के साथ साथ ड्रॉप्स ऑफ होप के संस्थापक एवं अध्यक्ष ईशान राव, नवीन ठाकुर, रोहित कश्यप, अनिल राव व रणवीर सूद मौजूद रहे.