सिल्वर जुबली महोत्सव: लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी संस्थान का स्वास्थ्य की ओर एक बड़ा कदम

0

चंद्रकांत पाराशर, एनसीआर दिल्ली                  जालंधर/दिल्ली|
आज के वैज्ञानिक युग में विभिन्न पद्धतियों/अल्टरनेट थेरेपी द्वारा रोगों का इलाज किया जा रहा है. न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्घति का नाम है, जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है.
लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट् संस्थान में एकेडमिक मामलों के प्रभारी अजय गांधी के अनुसार संस्थान ने पिछले 25 वर्षों में अल्टरनेटिव थेरेपी और वैदिक चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है.

आगामी 24 से 26 जनवरी 2025 तक हरिद्वार (उत्तराखंड) के जम्मू यात्री भवन में आयोजित होने वाले सिल्वर जुबली महोत्सव कार्यक्रम की अवधि के दौरान ऑर्थोपैडिक डिसऑर्डर पर विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. यह आयोजन नई पीढी के न्यूरोपैथ चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

इस अवसर पर रामगोपाल परिहार, संस्थान-प्रधान ने जन-स्वास्थ्य मिशन में 25 वर्षों की उपलब्धियों के साथ-साथ न्यूरोथेरेपी की उत्कृष्ट भूमिका को रेखांकित करते हुए अपना लक्ष्य दोहराया कि हमारा उद्देश्य हम वैदिक चिकित्सा और न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक तरीके से स्थापित करना और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है. इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ भी भाग लेंगे.

ज्ञातव्य है कि गत 25 वर्षों से संस्थान शिक्षा, रोजगार व शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रगति कर रहा है. यह युवाओं को स्वरोजगार और वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक समर्पित संस्थान है. सिल्वर जुबली महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर, डॉ. एनपी कौशिक वाइस चांसलर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, डॉ. कमलेश एन वाइस चांसलर गांधीनगर विश्वविद्यालय, डॉ. रमेश माथुर डीन रिसर्च एस-व्यास विश्वविद्यालय, डॉ. अदनल जोगी डीन योग नेचुरोपैथी माधव यूनिवर्सिटी, डॉ. विनोद कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर AIIMS ऋषिकेश विशेष रूप से उपस्थित होंगे.