अवैध खनन पर 5 वाहनों पर ठोका 97,700 रुपये जुर्माना, नदी-नालों और खड्डों में वन विभाग की टीमों ने दबिश दे की कार्रवाई

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग स्थानों पर दबिश देकर 5 वाहनों पर 97,700 रुपये का जुर्माना लगाया। विभागीय टीमों ने यह कार्रवाई मतरालियों, जलमुशा खड्ड और गिरि नदी में अमल में लाई।

पहले मामले में सहायक वन अरण्यपाल के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम ने मतरालियों क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान टीम ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रक को मौके पर ही पकड़ा। विभाग ने संबंधित ट्रक संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल लाई और 36,080 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

दूसरे मामले में विभागीय टीम ने जलमुशा खड्ड में दबिश देकर मौके से अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा, जिससे 17,770 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं, एक अन्य मामले में पुरुवाला बीट के तहत गिरि नदी में भी दबिश देकर विभागीय टीम ने मौके पर 2 अवैध के मामलों में 43,850 रुपये का जुर्माना वसूला।

पांवटा साहिब के डीएफओ ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।