नाहन : हिमाचल दिवस के मौके पर जिलास्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नाहन पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से ABVP और NSUI छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग मुलाकात कर छात्र हित संबंधी मांगें उनके समक्ष रखीं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला सिरमौर इकाई ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें जिले के महाविद्यालयों से संबंधित छात्र हितों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को उठाया.

मांग पत्र में प्रमुख रूप से स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में एमए, एमएससी और एम कॉम की कक्षाएं इसी सत्र से आरंभ करने की मांग की गई. परिषद ने यह भी मांग की कि महाविद्यालय में छात्रों को छात्रावास (बॉयज हॉस्टल) की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए, जिससे दूरदराज से आने वाले छात्रों को आवास की सुविधा प्राप्त हो सके.
इसके अतिरिक्त ABVP ने जिला सिरमौर के अन्य महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की मांग भी रखी. छात्र नेताओं ने कहा कि कई महाविद्यालयों में कक्षाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं अपर्याप्त हैं, जिससे छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
इसके साथ ही परिषद ने महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को शीघ्र भरने की मांग की, ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा, जिला संयोजक पारस ठाकुर, जाह्नवी, सन्नी, निखिल, गौरव सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हितों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई.
वहीं, NSUI की नाहन इकाई ने पूर्व शहरी अध्यक्ष तुषार छैत्री की अगुवाई में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग उठाई.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
NSUI ने नाहन कालेज में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की. इसके साथ साथ कालेज के खेल मैदान को जल्द पूरा कराने, नाहन कालेज में स्नातक की इतिहास और हिंदी की कक्षाएं और संस्कृत महाविद्यालय में आचार्य की कक्षाएं शुरू करवाने की मांग की.
इस मौके पर पूर्व कैंपस अध्यक्ष मंदीप ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष रजनीश ठाकुर, आयुष, गौरव, विवेक, राहुल, अंकित तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.