नाहन में ABVP का प्रदर्शन, HPU में हुई मारपीट मामले में एकतरफा कार्रवाई के जड़े आरोप

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीती 11 मार्च को ABVP और SFI के बीच हुई मारपीट मामले में ABVP के छात्र कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नाहन में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

जिला संयोजक पारस ठाकुर ने बताया कि HPU में हुई मारपीट मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए ABVP के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरी तरफ SFI के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि SFI ने ABVP के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियार से हमला किया था.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि SFI को प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है और यही कारण है कि उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान छात्र संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.