NCRB से जुड़े सिरमौर के सभी 11 पुलिस थाने, स्थापित होगा साइबर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर : मोहित चावला

उन्होंने कहा कि यदि कोई साइबर क्राइम की घटना घटित हो जाए, तो जल्द से जल्द 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं...

0

नाहन : डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी 11 पुलिस स्टेशनों को साइबर पुलिस स्टेशन और NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के साथ जोड़ दिया गया है। जिला सिरमौर में जल्द ही साइबर क्राइम के मामलों को सॉल्व करने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिला सिरमौर से प्रतिदिन 300 कॉल साइबर से संबंधित मामलों के लिए आते हैं।

डीआईजी साइबर क्राइम शुक्रवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के मुख्य शहरों में लोगों को जागरूक करने के लिए 1930 पर कॉल करने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  अंशकालिक कर्मचारी बनाए दैनिक भोगी, कैबिनेट की बैठक में और भी बहुत कुछ, एक क्लिक पर पढ़ें तमाम निर्णय

किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम की घटना पर जितनी जल्दी इस नंबर पर कॉल करेंगे, उतना जल्दी पुलिस टीम पीड़ित की मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कांगड़ा में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में साइबर क्राइम नोडल ऑफिसर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर को नियुक्त कर दिया गया है। साइबर क्राइम के 20 लाख रुपये के नीचे के मामले सामान्य पुलिस थानों में दर्ज किए जाएंगे, जबकि 20 लाख रुपये से अधिक साइबर क्राइम ठगी के मामले साइबर पुलिस थाना में ही दर्ज होंगे।

ये भी पढ़ें:  भंगाणी स्कूल में बच्चों को बताए उनके अधिकार और कानून, चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर ने लगाया जागरुकता शिविर

हिमाचल प्रदेश में साइबर कमांडो की टीम भी तैयार की जा रही है। जल्द ही जिला सिरमौर में साइबर कमांडो की नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जिला सिरमौर पुलिस टीम साइबर मामलों में बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए साइबर टीम के सदस्य अमरेंद्र सिंह, प्रदीप, रोहित व नीतीश को पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

डीआईजी ने जिला सिरमौर के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी अनजान लिंक और अनजाने मैसेज पर क्लिक न करें। साथ ही यदि कोई साइबर क्राइम की घटना घटित हो जाए, तो जल्द से जल्द 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में अभिषेक राणा सहित 3 लोगों पर केस दर्ज, लगे ये आरोप, राणा बोले- ये सिर्फ परिवार को बदनाम करने की कोशिश

इस अवसर पर जिला सिरमौर के एसपी निश्चित सिंह नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर भी मौजूद रहे।