शिलाई में याद किए संविधान निर्माता, उल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

0

शिलाई : जिला सिरमौर के शिलाई में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा, सम्मान और उल्लास के साथ मनाई गई. इसका आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर जागृति मंच शिलाई और आदर्श युवा विकास नवयुवक मंडल लाणी (नाया) ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों के स्वागत से हुई. तत्पश्चात डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.

मुख्य अतिथि अधिवक्ता अनिल कुमार मंगेट ने अपने वक्तव्य में डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन, सामाजिक समरसता के लिए किए गए संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

इस दौरान अमित वर्मा ने मंच का संचालन बहुत ही प्रभावशाली एवं मधुर शैली में किया. उन्होंने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जावान वातावरण बनाए रखा.

इस अवसर पर मंडल के कोषाध्यक्ष रण सिंह ने नवयुवक मंडल की उपलब्धियों, अब तक की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडल युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है और बाबा साहब के विचारों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है.

कार्यक्रम में श्याम सिंह, भगत राम, महिला मंडल शिलाई और आदर्श युवा विकास नवयुवक मंडल लाणी (नाया) के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सलाहकार राज कुमार, सदस्य दलीप सिंह, रविंद्र सिंह, वेद प्रकाश और चेत राम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही.

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने सभी अतिथियों व सहभागियों का स्वागत एवं आभार जताया. कार्यक्रम के समापन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जागृति मंच शिलाई के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जागरूक करने एवं बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता रहेगा.