नाहन : दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी की बैठक जगदीश पुंडीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच लगातार दलित वर्ग के सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को उठाता रहा है.
उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर हो रहे दलित वर्ग के उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज आउटसोर्स के आधार पर की जा रही भर्तियों में दलित वर्ग की अनदेखी की जा रही है. आशीष ने कहा कि इसी तरह की भर्तियों में अनुसूचित जाति वर्ग और अन्य गरीब वर्ग के लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होते.
बैठक में राजेश तोमर, प्रीतम सिंह और हीरा सिंह ने शामलात भूमि में दलित वर्ग की बराबर हिस्सेदारी पर बात रखी और मांग की कि शामलात भूमि का बंटवारा सभी भूमिहीन हर जाति वर्ग के लोगों के लिए किया जाए.
बैठक में सर्वसम्मति से जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती समारोह मनाने का फैसला लिया गया, जिसके लिए 8 सदस्यों की आर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में आशीष कुमार, राजेश तोमर, हिमेश चौहान, दीपक, मुकेश, सेवती कमल, प्रीतम चौहान और अनीता को शामिल किया गया.
आर्गेनाइजिंग कमेटी ने बताया कि आंबेडकर जयंती समारोह में जूनियर वर्ग 12 से 16 वर्ष और सीनियर वर्ग 17 से 21 वर्ष के लिए लिखित क्विज प्रतियोगिता, 5 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और महिला वर्ग के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसके लिए प्रतिभागी कमेटी के पास अपना पंजीकरण करवाएं.
बैठक में राजेश तोमर, प्रीतम सिंह, मुकेश चौहान, कृष्ण लाल, बलबीर सिंह पुंडीर, लखबीर सिंह, अनिता, सेवती कमल और हिमाचल प्रदेश कोली समाज के कोषाध्यक्ष हिमेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे.