नाहन|
किसान सभा पझौता क्षेत्रीय कमेटी के अधिवेशन में 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया. इस अधिवेशन में 9 पंचायतों से करीब 35 किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष नैन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. अधिवेशन में फैसला लिया गया कि 11 फरवरी को पझौता तहसील कार्यालय पर किसानों के मुद्दों पर प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा.
उधर, नवगठित कार्यकारिणी में सत्यपाल को अध्यक्ष, नैन सिंह को सचिव चुना गया. राजेश व ब्रह्मदत्त को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, दिनेश शर्मा को कोषाध्यक्ष और संदीप, नरेश, बाबूराम, जगमेश व सुरेंद्र को कमेटी सदस्य बनाया गया.