19 से शुरू होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर लेंगे हिस्सा : सुरेंद्र

दो दिवसीय यह प्रतियोगिता अंडर-11 से लेकर सीनियर वर्ग तक के खिलाड़ियों के लिए आयोजित करवाई जा रही है।

0

नाहन : जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आगामी 19 व 20 जुलाई को चंबा ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

रविवार को एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय यह प्रतियोगिता अंडर-11 से लेकर सीनियर वर्ग तक के खिलाड़ियों के लिए आयोजित करवाई जा रही है।

पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मिक्स डब्ल्स के मुकाबले भी होंगे। प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी केवल 3 ही इवेंटस में हिस्सा ले पाएगा।

हिंदुस्तानी ने बताया कि जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी ऊना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि भी निर्धारित होना शेष है।

उन्होंने जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।