नाहन|
26 जनवरी को नाहन के चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे.
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा. इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे.
डीसी ने बताया कि मार्च पास्ट सलामी के बाद मुख्य अतिथि अपना संदेश देंगे. इसके अलावा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि समारोह को लेकर चौगान मैदान में पुलिस व होमगार्ड की टुकड़ियों सहित स्कूली बच्चों का परेड़ पूर्वाभ्यास आयोजित किया जा रहा है. शहीद स्मारक सहित चौगान के चारों ओर रंग रोगन सहित साफ सफाई के कार्य जारी हैं.
- ये भी पढ़ें :
कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखेगी सिरमौर के सिंहटू नृत्य की झलक, बढ़ेगा परेड़ का आकर्षण - महिला कर्मी छेड़छाड़ केस: पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर, आरोपी की बढ़ीं चौतरफा मुश्किलें
- राष्ट्रीय जंबूरी में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे सिरमौर के ये 22 स्काउट एंड गाइड, त्रिचनापल्ली में होगी प्रतियोगिता