तेजतर्रार युवा पुलिस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर ने संभाला DSP पांवटा साहिब का पदभार, ये रहेंगी प्राथमिकताएं

मानवेंद्र ठाकुर सदर पुलिस थाना नाहन में बतौर एसएचओ भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस दौरान भी उन्होंने कई अहम मामलों को सुलझाने में अपनी भूमिका निभाई. इसके बाद पांवटा साहिब में बतौर डीएसपी रहते हुए भी उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

0
तेजतर्रार युवा पुलिस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर होंगे पांवटा के नए DSP, ये रहेंगी प्राथमिकताएं

पांवटा साहिब : अपराध की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सरकार ने एक बार फिर तेजतर्रार युवा पुलिस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर को डीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी है. बुधवार को मानवेंद्र ठाकुर ने दूसरी मर्तबा पांवटा साहिब में पदभार संभाल लिया. हालांकि उन्होंने वीरवार को ये पदभार संभालना था, लेकिन पांवटा साहिब में हुए भीषण अग्निकांड को देखते हुए उन्होंने बुधवार को ही पदभार ग्रहण कर लिया.
इससे पहले मानवेंद्र ठाकुर शिमला में तैनात थे. उनका  पांवटा साहिब से स्थानांतरण हुआ था. अब सरकार ने उन्हें पांवटा साहिब में तैनात किया है. बता दें कि वह सदर पुलिस थाना नाहन में बतौर एसएचओ अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई अहम मामलों को सुलझाने में अपनी भूमिका निभाई. इसके बाद पांवटा साहिब में बतौर डीएसपी रहते हुए उन्होंने अपराधों की रोकथाम में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. चूंकि वह यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ हैं, लिहाजा वह हर तरह के अपराध को रोकने में सक्षम पुलिस अधिकारी हैं.
पांवटा साहिब तीन राज्यों की सीमाओं से सटा है. इस उपमंडल के साथ 2 किलोमीटर का एरिया उत्तर प्रदेश को भी छूता है, जबकि काफी अधिक हिस्सा उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा से लगता है. ऐसे में यह क्षेत्र न केवल नशा तस्करी, बल्कि हर तरह के अपराध के लिए संवेदनशील माना जाता है.
उधर, बातचीत में पांवटा साहिब के नवनियुक्त डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. साथ ही लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए भी वह प्रयासरत रहेंगे. उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक ही वह कार्य करेंगे.