कपड़े और जूते की दुकानों में भड़की आग, दमकल कर्मियों ने शटर तोड़ पाया काबू, लाखों के नुकसान का अनुमान

0

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा बाजार में दो दुकानें भीषण आग की भेंट चढ़ गईं. कपड़े और जूते की दुकानों में लगी आग से पीड़ित दुकानदारों को लाखों के नुकसान का अनुमान है. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के माजरा बाजार में स्थित आसिफ अली और शोएब अली की कपड़े और जूते की दो दुकानों में आग लग गई. इसकी सूचना एक व्यक्ति ने तुरंत पांवटा साहिब दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायरमैन जोगिंद्र सिंह, रामभज, साकिर अली और चालक संदीप कुमार की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

टीम ने बिना समय गंवाए दुकान का शटर तोड़ करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. टीम ने समय रहते अन्य दुकानों में आग को फैलने से रोक दिया.

उधर, दमकल विभाग पांवटा साहिब के सब फायर अफसर रामकुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में दोनों दुकानदारों को करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है, जबकि आसपास की करीब 25 लाख की संपति को बचा लिया गया.