सिरमौर में आग की भेंट चढ़ी किराना की दुकान, लाखों के नुकसान का अनुमान

फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत यह रही है कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग को आसपास के क्षेत्र में फैलने से रोक दिया, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था.

0

राजगढ़: राजगढ़-खैरी सड़क पर स्थित दीपक कुमार की किराना की दुकान अचानक आग की भेंट चढ़ गई. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत यह रही है कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग को आसपास के क्षेत्र में फैलने से रोक दिया, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था.
इस घटना में किराना की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इसके साथ लगती 2 अन्य दुकानों के शटरों को भी कुछ नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन किया. घटना की पुष्टि करते हुए तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा ने बताया कि आग लगने की इस घटना में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदार को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.