ऐतिहासिक रानीताल बाग में कुत्तों के झुंड ने बत्तख को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, सुरक्षा पर सवाल

0

नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक रानीताल बाग में सोमवार सुबह कुत्तों के एक झुंड ने बाग में टहल रही एक बत्तख को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार डाला.

ये घटना इतनी हृदय विचलित करने वाली थी कि कुत्ते इस बत्तख को तब तक बुरी तरह से नोचते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से रानीताल बाग में मौत के घाट उतारी गई बत्तख के पंख इत्यादि बिखरे पड़े हैं.

इस घटना के बाद रानीताल बाग में घूमने आने वाले लोगों में नगर परिषद के प्रति गहरा रोष है. साथ ही इस घटना के बाद जहां अन्य बत्तखों की सुरक्षा दांव पर है तो वहीं बत्तखों की देखभाल और इनकी निगरानी करने वाले स्टाफ पर भी सवाल उठने लाजमी हैं.

स्थानीय निवासी संदीप, अमन, राजू, सीमा, वंदना आदि ने कहा कि अब भी बाग में 5 बड़ी बत्तखें और उनके 4 छोटे बच्चे मौजूद हैं. ऐसे में आवारा कुत्तों के बाग में टहलने से इन्हें भी खतरा बना हुआ है.

संदीप ने बताया कि वह काफी बार स्वयं भी मौखिक रूप से नगर परिषद से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. बाग में 4 से 5 माली और चौकीदार हैं. बावजूद इसके बाग में कुत्ते घूमते रहते हैं. ऐसे में अन्य बत्तखों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

उन्होंने नगर परिषद से इस दिशा में कोई उचित कदम की मांग की है. शहर में भी निरंतर कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है. इनकी संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है. कुत्तों के काटने की घटनाएं भी अक्सर सामने आ रही हैं. इसका समाधान भी आज तक नहीं किया गया है.

उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने कहा कि कुत्तों द्वारा बतख को मारने की सूचना मिली है. बाग में किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसको लेकर जांच की जाएगी. अन्य बतखों की सुरक्षा को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे.