RTO सिरमौर की पहल : सिनेमा घर में फिल्म प्रसारण से पहले दिखाना होगा सड़क सुरक्षा का संदेश

परिवहन विभाग की मानें तो सर्वे के मुताबिक 80 से 90 फीसदी सड़क हादसे चालकों की लापरवाही के कारण सामने आते हैं।

0

नाहन : अब पर्दे पर फिल्म का प्रसारण शुरू होते ही सड़क सुरक्षा के संदेश जिला सिरमौर के एकमात्र सिनेमाघर में देखने को मिलेंगे। RTO सोना चंदेल ने जिला में यह बड़ी पहल शुरू की है, ताकि सिनेमाघर के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का संदेश घर-घर और लोगों के बीच पहुंचाया जा सके।

हालांकि, जिला में वर्तमान में एकमात्र सिनेमाघर गुरू की नगरी पांवटा साहिब में ही मौजूद है, लेकिन क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए संबंधित सिनेमाघर के मालिक के साथ कुछ छोटे-छोटे वीडियो साझा किए हैं, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

परिवहन विभाग ने सिनेमाघर के मालिक से फिल्म शुरू करने से पहले इन संदेशों को दिखाने का आग्रह किया है, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ सके। परिवहन विभाग के इन निर्देशों पर पांवटा साहिब के इस सिनेमाघर में इसकी पालना भी शुरू हो गई है। गत सोमवार से ही यहां पर्दे पर फिल्म शुरू होने से पहले सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश चलाने भी शुरू कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 1.614 किलोग्राम चरस के साथ 34 साल का युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले जिला मुख्यालय नाहन में भी एक सिनेमाघर मौजूद था, जो बरसों पहले बंद हो चुका हैं। अब सिर्फ पांवटा साहिब में ही एकमात्र सिनेमाघर चल रहा है। लिहाजा, अब इसके माध्यम से भी परिवहन विभाग द्वारा इस बारे लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सिरमौर पहला जिला बन गया है, जहां पर परिवहन विभाग ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह पहल शुरू की है। उधर ,सिनेमाघर के सीएमडी अवनीत सिंह लांबा ने बताया कि परिवहन विभाग के आग्रह पर सिनेमाघर में सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश चलाने शुरू कर दिए गए हैं, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ सके। उन्होंने विभाग की इस पहल की सराहना भी की।

ये भी पढ़ें:  छात्राओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की एडवायजरी, प्रशासन ने लिया संज्ञान

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े गंभीर
जिला सिरमौर की बात करें तो परिवहन विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष 2024 में जिला में 187 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई। इसमें 79 लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी, जबकि 236 लोग घायल हुए।

वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो 2024 में प्रदेश में 2107 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 806 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 3290 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए।

सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण
परिवहन विभाग की मानें तो सर्वे के मुताबिक 80 से 90 फीसदी सड़क हादसे चालकों की लापरवाही के कारण सामने आते हैं। इसमें तेज गति से वाहन चलाना, खतरनाक तरीके व लापरवाही से वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से ओवरटेक करना, गलत तरीके से वाहन मोड़ना, लापरवाही से लेन बदलना, शराब पीकर वाहन चलाना, सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, मोबाइल फोन का प्रयोग करना, हेलमेट का प्रयोग न करना, वाहनों की नियमित जांच न करवाना, ओवरलोडिंग आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  जंगल में हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने गाड़ी के साथ मौके पर दबोचा आरोपी

सड़क सुरक्षा को आदत बनाए : RTO
RTO सिरमौर सोना चंदेल ने कहा कि परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य पहले लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। लिहाजा विभाग द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में पांवटा साहिब स्थित सिनेमाघर के मालिक से भी सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश चलाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।