महिला कर्मी छेड़छाड़ मामले में जनवादी महिला समिति तल्ख, एएसपी सिरमौर के पास पहुंचीं

समिति ने कहा कि उक्त मामले की जांच निष्पक्ष और गंभीरता से की जाए. समिति ने चेताते हुए ये भी कहा कि ऐसा न होने पर मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

0
महिला कर्मी छेड़छाड़ मामले में जनवादी महिला समिति तल्ख, एएसपी सिरमौर के पास पहुंचीं

नाहन|
शहर के नामी शिक्षण संस्थान की एक महिला कर्मी से छेड़छाड़ का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.

समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर की अगुवाई में पदाधिकारियों ने बढ़ती महिला हिंसा पर सख्ती से रोक लगाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. संतोष कपूर ने कहा कि हर संस्थान में यौन हिंसा के खिलाफ लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन सुनिश्चित करके उनको सक्रिय बनाया जाए और इन कमेटियों की निगरानी जिला प्रशासन सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से समिति उक्त मुद्दों को गंभीरता से लेने की मांग करते आ रही है.

संतोष कपूर ने कहा कि शिक्षण संस्थान की महिला कर्मी से यौन हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी का गठन सुनिश्चित किया जाए या चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी की मदद से उक्त स्कूल/संस्थान के बच्चों की काउंसलिंग कर उनके बयान दर्ज किए जाएं. उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि उक्त संस्थान में यह पहली घटना नहीं है. पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं और अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है.

ज्ञापन में समिति ने ये भी कहा कि उक्त संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों पर कोई मानसिक दबाव न बना पाए, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. वहीं, बच्चों के साथ उनके परिजनों की काउंसलिंग भी सुनिश्चित की जाए. इसके साथ साथ हर संस्थान में यौन हिंसा के खिलाफ कमेटियों का गठन प्राथमिकता से तुरंत सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

समिति ने कहा कि उक्त मामले की जांच निष्पक्ष और गंभीरता से की जाए. समिति ने चेताते हुए ये भी कहा कि ऐसा न होने पर मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा.