नाहन|
विधायक अजय सोलंकी ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की चाकली और क्यारी पंचायतों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान विधायक ने एक साथ कुल 7 विकासात्मक सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को मजबूती मिल सकेगी.
इन शिलान्यासों में पक्का संपर्क मार्ग गुस्सान बावड़ी से ग्राम झालिया, पक्का संपर्क मार्ग गांव सिहारड़ से काथीरूग, पक्का संपर्क मार्ग दगाना से सियाड़, संपर्क मार्ग सियाड़ से फेकड़ा का बागड़ा, पक्का संपर्क मार्ग राजकीय माध्यमिक स्कूल बोरली और संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग से पंचायत घर क्यारी शामिल हैं. विधायक ने इसके अलावा 67 लाख रुपये की लागत से 2 भवनों का भी लोकार्पण कर इन्हें जनता को समर्पित किया, जिसमें 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सभागार भवन और 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीएचसी चाकली का भवन शामिल हैं.
इस दौरान भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि पंचायत सभागार भवन और सीएचसी भवन के निर्माण से न केवल प्रशासनिक कार्योंं में सुविधा होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार इलाके में बिजली के कुल 17 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.
सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र में 11 किलोमीटर नई बिजली लाइन बिछाई जाएगी और 35 नए हैंडपंप स्थापित किए जाएंगे, जिसमें से 2 हैंडपम्प तुरंत प्रभाव से लगाए जाएंगे. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इस दिशा में यह काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.