संगड़ाह और बेंगलुरु के इस कॉलेज के बीच 5 वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, ये होंगी एक्टिविटी

यह समझौता आने वाले वर्षों में दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक उत्तरदायित्व के नए आयाम प्रदान करेगा।

0

नाहन : राष्ट्र समरसता पहल के अंतर्गत जिला सिरमौर के डिग्री कॉलेज संगड़ाह और रामैया कॉलेज ऑफ लॉ, बेंगलुरु (कर्नाटक) के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने को लेकर 5 वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

रामैया कॉलेज ऑफ लॉ के 27 छात्रों और 3 शिक्षण संकाय सदस्यों की एक टोली संगड़ाह पहुंची। टोली में प्रो. वृंदा बालाजी (स्नातक परिषद अध्यक्षा), प्रो. ज्ञानवी बोपैया और प्रो. बसवराजैय्या शामिल रहे। इस अवसर पर संगड़ाह कालेज की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने अतिथि शिक्षकों का पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिवादन किया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के संगीत विभाग के छात्रों ने पारंपरिक लोकगीतों और नाटी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की लोक परंपराओं, रीति-रिवाजों एवं जनजीवन की मोहक झलक सामने आई, जिसने दर्शकों को स्थानीय संस्कृति की गहराइयों से जोड़ा।

प्रो. कविता चौहान ने सिरमौर की सांस्कृतिक विरासत पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो. अम्बरा देवी ने स्थानीय बोली में संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. मीनू भास्कर और डॉ. जगदीश चंद (आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक) और रामैया कॉलेज ऑफ लॉ से प्रो. वृंदा बालाजी व प्रो. ज्ञानवी बोपैया ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि इसका मकसद सामुदायिक विकास कार्यक्रम- स्वच्छता अभियान, जन-जागरूकता शिविर और कौशल विकास कार्यशालाएं, विधिक सहायता और जागरूकता शिविरों एवं कानूनी साक्षरता सत्रों का आयोजन करना, शैक्षणिक समृद्धि कार्यक्रम में अतिथि व्याख्यान, वेबिनार और बहुविषयक कार्यशालाएं, छात्र विनिमय, लोककला प्रदर्शन और क्षेत्रीय उत्सवों का संयुक्त आयोजन करना है। परस्पर संयुक्त परियोजनाएं, संवाद कार्यक्रम एवं संकाय विशेषज्ञता का साझा उपयोग भी इसमें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यह समझौता आने वाले वर्षों में दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक उत्तरदायित्व के नए आयाम प्रदान करेगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. देवराज शर्मा, डॉ. जगपाल तोमर, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. कविता चौहान, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. पथिक, प्रो. ओम प्रकाश, प्रो. पूनम, सहायक लाइब्रेरियन सुभाष चंद, कार्यालय सहायक राजीव सिंह, लिपिक बलवंत सिंह, अनीता देवी सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।