नाहन|
विधायक अजय सोलंकी ने शनिवार को शहर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. विधायक बिरोजा फैक्टरी के समीप एनएच-907ए के साथ लगते नाले पर बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां 1.11 करोड़ की लागत से आकर्षक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है.
सोलंकी ने कहा कि शहर के नालों को ढककर उनका सौंदर्यीकरण करने के लिए विधायक निधि से 40 लाख रुपए से अधिक राशि विधायक निधि से आवंटित की जा चुकी है. शहर के आउटलेट्स को कवर किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके.
इस मौके पर उन्होंने एनएच के तीखे मोड़ पर बनाई जा रही इस पार्क की बाउंड्री वॉल को हटाने के निर्देश भी दिए. यहां दीवार लगने से मोड़ का ये हिस्सा ब्लैक स्पॉट में तब्दील हो चुका है. इससे यहां हादसे हो सकते हैं. विधायक के निर्देश मिलने के बाद यहां दीवार गिराने का काम भी शुरू कर दिया गया.
विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के विकास को लेकर जो बजट उनके द्वारा स्वीकृत करवाया गया है, उसे जल्द से जल्द विकास कार्यों में खर्च किया जाए. इस दौरान रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.