नाहन : जिला सिरमौर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. जिले की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर शुक्रवार और शनिवार को सीजन का तीसरा हिमपात हुआ. बर्फबारी और बारिश के बाद जिला सिरमौर में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
चूड़धार चोटी पर अब तक तीन से चार फीट बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों हरिपुरधार, नौहराधार, संगडाह व शिलाई आदि क्षेत्रों में जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है. इन क्षेत्रों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ साथ निचले इलाकों में भी ठंड का सितम बढ़ गया है.
जिला सिरमौर में पिछले चार महीनों से बारिश न होने के चलते गेहूं, जौ, लहसुन व मटर की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी थी. अधिकांश क्षेत्रों में अभी तक गेहूं की बिजाई तक नहीं हो पाई थी. अब बारिश के बाद किसान बिजाई कार्य शुरू कर पाएंगे. वहीं, बागवानों ने भी बर्फबारी और बारिश से राहत की सांस ली है.
सिरमौर: बारिश से राहत, चूड़धार चोटी पर सीजन का तीसरा हिमपात
चूड़धार चोटी पर अब तक तीन से चार फीट बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों हरिपुरधार, नौहराधार, संगडाह व शिलाई आदि क्षेत्रों में जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है. इन क्षेत्रों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.