राजगढ़ : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राजगढ़ बंद रखा गया। इस दौरान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शहर की सभी दुकानें 11 बजे तक बंद रही।
इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद समाजसेवी विकल्प ठाकुर, पूर्व सैनिक अरुण शर्मा, कांग्रेसी नेता राजेंद्र ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम खेड़ा और वेद प्रकाश ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए।

वक्ताओं ने इस आतंकी हमले की भर्त्सना की और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वक्ताओं ने जातिगत व राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एकजुट होने की बात कही। इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले फेरीवालों पर नजर रखने और उनसे दूरी बनाने की भी बात कही।
वक्ताओं ने सभी हिंदुओं को एकजुट होने और जो भी कार्रवाई सरकार व सेना इस हमले के गुनहगारों पर करेगी, उसके साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खड़े होने का भी आह्वान किया।