हरिपुर खोल में सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली रैली, बच्चों ने दिया यातायात नियमों की पालना का संदेश

इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को सड़क पर चलने के नियम, हेलमेट पहनने की आवश्यकता, शराब पीकर गाड़ी न चलाने के सुझाव, बाइक व स्कूटर पर दो से ज्यादा सवारियां न बिठाने और जेब्रा क्रॉसिंग का महत्व समझाते हुए सड़क सुरक्षा के नियम बताए.

0
Rally held in Haripur Khol regarding road safety

नाहन|
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिपुर खोल में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके तहत वीरवार को छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर से हरिपुर तक जागरूक रैली निकाली.

इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को सड़क पर चलने के नियम, हेलमेट पहनने की आवश्यकता, शराब पीकर गाड़ी न चलाने के सुझाव, बाइक व स्कूटर पर दो से ज्यादा सवारियां न बिठाने और जेब्रा क्रॉसिंग का महत्व समझाते हुए सड़क सुरक्षा के नियम बताए.

स्कूल सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, भाषण, स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मैकिंग इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गईं. इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि क्लब सुचारू रूप से कार्य कर रहा है. यातायात नियमों को लेकर वर्षभर क्लब की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं.

ये भी पढ़ें:  नेहली धीड़ा पंचायत ने मलगांव स्कूल को दिया ये तोहफा, गदगद हुए बच्चे 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता सुदर्शन कौर, नारायण चौहान, विवेक वासुदेव, जसवंत सिंह, सीआरसी संदीप कुमार, रितु छोकर, नरेंद्र कुमार, शीतल शर्मा, बालक राम, हरदीप सिंह, निर्मला तोमर और हितेश दत्त सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.