नाहन : रोटरी संगिनी ने इन स्कूलों में बच्चों को बांटे स्वैटर और शूज

0
नाहन : रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय आंजी बनूणा की 16 छात्राओं और 15 छात्रों को स्कूल स्वैटर व स्कूल शूज वितरित किए. कार्यक्रम में कमांडिग आफिसर पैरा-1 केएस रावत ने बच्चों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. क्लब की अध्यक्ष दीपा बंसल ने बताया कि इस दौरान बीडीसी चेयरमैन अनीता शर्मा भी मौजूद रहीं. इसी कड़ी में मलगांव स्कूल में भी 80 स्वैटर और 62 स्कूल शूज बच्चों को बांटे गए. इस दौरान मुख्य अतिथि ने रोटरी नाहन संगिनी के कार्य की सराहना की. इस मौके पर आर्मी स्कूल प्रिंसिपल दिव्या भारद्वाज, रोटरी नाहन संगिनी से सोना चंदेल, सारिका धवन, विजय लक्ष्मी अरोड़ा, स्वीटी जैन, मोनिका जैन आदि मौजूद रहीं.