नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में जिला सिरमौर के पांच छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m - यहां देखें टॉप 10 लिस्ट : https://www.facebook.com/share/p/1FqJUjUTeB/
इनमें जिला सिरमौर के 4 निजी और एक सरकारी स्कूल ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम किया है। एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन के शिवम पुत्र यशपाल चौहान ने 690 अंकों (98.57) के साथ सातवां स्थान हासिल किया है।
वहीं, करिअर अकादमी स्कूल नाहन के अनुराग ठाकुर पुत्र राजीव कुमार ने भी 690 अंक (98.57) लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां की छात्रा राधिका शर्मा पुत्री प्रमोद कुमार ने 688 अंक (98.29) लेकर नौवां तो आदर्श विद्या निकेतन नाहन की दो छात्राओं अदिति राणा पुत्री नैन सिंह राणा व मन्नत सभ्रवाल पुत्री अमनदीप सिंह ने भी 688 अंक (98.29) लेकर नौवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहीं।
बता दें कि गत वर्ष भी 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में जिला सिरमौर के एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया था।
इस वर्ष भी जिले के चार स्कूलों के पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाकर स्कूल के साथ साथ सिरमौर का नाम रोशन किया है।
उधर, SVN स्कूल के प्रिंसिपल कुंदन सिंह ठाकुर ने बताया कि शिवम डॉक्टर बनना चाहता है। उन्होंने बताया कि ये सफलता शिक्षकों के साथ साथ बच्चे की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
वहीं, AVN स्कूल नाहन के प्रिंसिपल केके चंदोला ने बताया कि स्कूल की दो छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मन्नत आईएएस बनना चाहती है। जबकि, अदिति राणा बैंकिंग सेक्टर में नाम रोशन करना चाहती हैं।
करिअर अकादमी स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी और मनोज राठी ने बताया कि अनुराग इंजीनियर बनकर अपना भविष्य बनाना चाहता है। उन्होंने इस सफलता पर बधाई दी और उसके भविष्य की कामना की। वहीं सरकारी स्कूल सराहां की मेधावी छात्रा राधिका शर्मा एनडीए में अपना भविष्य बनाकर देश की सेवा करेंगी।