नाहन : यहां से करीब 8 किलोमीटर दूर खजुरना क्षेत्र में मारकंडा नदी पर निर्माणाधीन नया पुल (Bridge) मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने इस समयावधि तक पुल को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाइवे-07 पर बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
180 मीटर लंबे प्रस्तावित इस नए पुल के तैयार होने के बाद हाइवे पर करीब 400 मीटर की दूरी कम हो जाएगी। पुल का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन मंडल के माध्यम से करवाया जा रहा है। दरअसल, वर्तमान में खजुरना में ही मारकंडा नदी पर स्थित दशकों पुराना आर्ट ब्रिज जर्जर हालत में पहुंच चुका है।

यह आर्ट ब्रिज चौड़ाई में कम होने के कारण काफी तंग भी है। हरिद्वार, देहरादून, पांवटा साहिब, चंडीगढ़, शिमला, नाहन आदि के लिए हजारों की संख्या में रोजाना छोटे-बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही इसी ब्रिज से हो रही है। वाहनों का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतें भी पेश आ रही हैं।
पुराने आर्ट ब्रिज के लिए नेशनल हाइवे पर दोनों छोरों पर तीखे मोड़ हैं। ऐसे में कई बार यहां हादसे भी हो चुके हैं। इसके अलावा आर्ट ब्रिज को पैदल क्रॉस करने के लिए भी लोगों की सुविधा के लिए कोई फुटपाथ तक नहीं हैं। चौड़ाई कम होने से राहगीरों के लिए भी पुल पर खतरा बढ़ जाता है।
इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन मंडल ने नए पुल की प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी। उधर, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर नए पुल के दोनों ओर फुटपाथ भी तैयार किए जाएंगे।
इससे राहगीर आसानी से पुल को पार कर सकेंगे और वाहनों की आवाजाही के दौरान सुरक्षित भी रह सकेंगे। उम्मीद है कि मार्च 2026 में इस पुल के तैयार होने के बाद इसे जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
लोगों का कहना है कि यहां नया पुल का निर्माण समय की जरूरत है, क्योंकि वर्तमान में स्थित आर्ट ब्रिज काफी जर्जर हो चुका हैं। साथ ही काफी तंग भी है। ऐसे में नया पुल बनने के बाद वाहन चालकों को भी सुविधा मिलेगी।
“खजुरना में नए पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। करीब 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन यह पुल मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे हाइवे पर वाहनों की एप्रोच भी बिल्कुल सीधी हो जाएगी।”
-राकेश खंडूजा, अधिशाषी अभियंता, एनएच नाहन मंडल