38वीं नेशनल गेम्स : हिमाचल की बेटियां फिर बनीं नेशनल कबड्डी चैंपियन, हरियाणा हराया, लगाई हैट्रिक

लगातार तीसरी बार हिमाचल की महिला कबड्डी टीम को नेशनल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड के हरिद्वार में खेली जा रही 38वीं नेशनल गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को 27-22 से हराकर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

0

हरिद्वार/नाहन|
हिमाचल की बेटियों ने नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में धमाल मचा दिया है. लगातार तीसरी बार हिमाचल की महिला कबड्डी टीम को नेशनल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड के हरिद्वार में खेली जा रही 38वीं नेशनल गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को 27-22 से हराकर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

बता दें कि पहले हॉफ में हिमाचल की टीम 10-8 से आगे चल रही थी. इसके बाद 2-2, 3-3 अंकों की बढ़त के साथ हिमाचल की टीम ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को पराजित कर दिया. गत शनिवार को हुए पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने राजस्थान को 38-20 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली थी. जबकि, दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्रा को 47-24 से हराया था.

नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में देश की टॉप 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्रा, उत्तराखंड, कर्नाटका, पंजाब और वेस्ट बंगाल शामिल रहे. इससे पहले पुष्पा राणा की कप्तानी में हिमाचल की टीम गोवा में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में विजेता रही थी. यही नहीं 36वीं नेशनल गेम्स में भी हिमाचल की टीम ने चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया था.

अब उत्तराखंड में हुई 38वीं नेशनल गेम्स में भी हिमाचल की टीम ने पुष्पा राणा की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टीम में शामिल साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति ठाकुर, चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर, रेशमा, अंशुल, काजल, शगुन, शिवानी और जसप्रीत कौर की इस उपलब्धि से हिमाचल में खुशी का माहौल है.

बता दें कि टीम की कप्तान पुष्पा राणा जिला सिरमौर के शिलाई से संबंध रखती हैं. उनकी टीम में शामिल सभी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन के बूते हिमाचल का नाम रोशन किया है. बड़ी बात ये भी है कि 36वीं, 37वीं और 38वीं नेशनल गेम्स सिरमौर की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में हुई हैं.