नाहन : धर्मशाला में खेली जा रहीं नेशनल मास्टर्स गेम्स-2025 में एक बार फिर सिल्वर मेडल जीतकर सीमा परमार ने जिला सिरमौर का मान बढ़ाया है.
सुपर मास्टर्स गेम्स एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से कांगड़ा पुलिस के सहयोग से आयोजित की जा रही नेशनल मास्टर्स गेम्स में सीमा ने अपने आयु वर्ग में जैवलिन थ्रो मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है. सीमा हैमर थ्रो में भी हिस्सा ले रही हैं. इसके साथ साथ वह अपनी बहन कल्पना परमार के साथ बैडमिंटन डबल्स के अलावा मिक्स डबल्स भी खेलेंगी.

धर्मशाला में 20 अप्रैल से शुरू हुई ये गेम्स 26 अप्रैल तक चलेंगी. इस दौरान शूटिंग, चेस, बास्केटबॉल, आर्चरी, कबड्डी, बॉलीबॉल, हॉकी और फुटबॉल आदि कई मुकाबले खेले जाएंगे. इन गेम्स में 28 राज्यों के साढ़े 3 हजार के करीब मास्टर्स खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा देखा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में सीमा परमार ने दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में 50 प्लस एज ग्रुप में जैवलिन थ्रो और हैमर थ्रो इवेंट्स में 2 सिल्वर मेडल जीते. इसके साथ साथ हॉकी में भी उनकी टीम ने सिल्वर जीता.
सीमा परमार जिला सिरमौर के सीनियर सेकंडरी स्कूल धौण में पिछले एक साल से कार्यवाहक प्रिंसीपल के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. वह इतिहास विषय की प्रवक्ता हैं. सीमा परमार मास्टर्स गेम्स में अबतक 3 बार इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.
सिरमौर की बेटी सीमा ने 2014 में जापान में हुई मास्टर्स एशियन चैंपियनशिप में जैवलिन में 7वीं पॉजिशन हासिल की थी. 2016 में सिंगापुर में भी उन्होंने जेवलिन में पार्टिसिपेट कर फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह हिस्सा नहीं ले सकीं.
2018 में उन्होंने मलेशिया में 5000 मीटर वॉक में कांस्य पदक हासिल किया. मलेशिया में ही उन्होंने 21 किलोमीटर मैराथन में 10वीं पॉजिशन हासिल की थी. सीमा ने 2013 से मास्टर्स गेम्स में शुरुआत की थी. सोलन के नौणी में वह अपनी एक ग्रुप में बेस्ट एथलीट चुनी गई थी. इससे पहले युवावस्था में भी उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिमाचल को गौरवान्वित किया. अब वह मास्टर्स गेम्स में भी अपनी प्रतिभा बखूबी दिखा रही हैं.