हरिपुरधार : जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शुक्रवार रात से बर्फबारी हो रही है. पिछले 12 घंटे में चोटी पर रुक-रुककर 15 इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
हैरानी की बात ये है कि बर्फबारी के बीच भी चूड़धार चोटी पर श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है. शनिवार को बर्फबारी के बीच 35 श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे. वहां पर मौजूद मंदिर स्टाफ ने 25 यात्रियों को वापस भेज दिया, जबकि खराब मौसम के चलते 10 यात्री को चूड़धार में ही रोका गया है.
फिलहाल, श्रद्धालुओं के खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था स्वामी कमलानंद कर रहे हैं. बर्फबारी के कारण चूड़धार में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

चोटी पर हिमपात के चलते सिरमौर के निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. जबकि, पिछले एक हफ्ते से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया था. ऊपरी इलाके फिर से शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.
शनिवार को चूड़धार में दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूड़धार यात्रा पर 13 अप्रैल तक प्रशासनिक रोक लगाई गई है. इसके बावजूद भी श्रद्धालु चोरी छिपे चूड़धार पहुंच रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में पंचकूला के 28 वर्षीय एक युवक का शव 14 दिन बाद चूड़धार चोटी से बरामद हुआ, जो महाशिवरात्रि को अपने साथी के साथ यात्रा पर गया था. इस घटना से भी सबक न लेकर लोग चोटी की यात्रा कर रहे हैं, जबकि चूड़धार में अभी 8 से 10 फीट बर्फ जमी है और फिर से बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
- ये भी पढ़ें :
हिमाचल में 85 लाख रुपये के लालच में पति ने रची पत्नी की फर्जी मौत की साजिश, जानिए पूरा मामला - त्रिलोकपुर में ये अभ्यर्थी बने वन मित्र, रेंज अफसर ने जारी किए नियुक्ति पत्र, इस अवधि में देनी होगी ज्वाइनिंग
- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने जाना पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम, गोली लगने से हुए थे घायल