
बीबीएन : मल्लपुर-झिडीवाला सड़क पर हुए एक हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर लापरवाह चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (HP12B 3567) के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल (PB12AE 0452) को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों चालक सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एक निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मुख्य रूप से प्रीत राम द्वारा तेज गति, लापरवाही और गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण हुआ। हादसे में दूसरे चालक बेअंत सिंह को भी चोटें आईं।
इस संबंध में दुर्घटना की चश्मदीद गवाह के बयान पर आरोपी चालक के विरुद्ध थाना नालागढ़ में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी जांच में जुटी है।






