
सोलन : जिला सोलन के अर्की में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले ईंट फेंककर मारने की कोशिश की, जिससे उनकी बेटी बाल-बाल बची।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह वारदात 21 अक्टूबर को अर्की के भूमती क्षेत्र में हुई। भूमती निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति से पिछले 5-6 वर्षों से विवाद चल रहा है, जिस कारण वह इनसे अलग रहता है। इनका खर्चे को लेकर अर्की कोर्ट में केस चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 21 अक्टूबर को जब महिला अपनी घासनी से घास लेकर घर लौटी तो उसने अपने पति से किचन की चाबी वापस मांगी।
इस पर इसके पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर इनकी तरफ एक ईंट फेंक मारी। ईंट उनकी बेटी को लगने से बाल-बाल बची।
आरोपी का गुस्सा यहां शांत नहीं हुआ। वह किचन के अंदर गया और चाकू लेकर आया, जिससे उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर ने मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट (MLC) पर पीड़िता को आई चोट को “गंभीर प्रकृति” (Grievous in nature) और “धारदार हथियार से” (Sharp) होना बताया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हमले में इस्तेमाल किए चाकू को बरामद किया और पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी देव राज (48) को गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा का एक मामला और चोरी का एक मामला दर्ज है, जिसमें उसने एक मंदिर से नकदी चोरी की थी।






