HRTC की बस में अब फ्री सफर के लिए ‘हिम बस कार्ड’ बनवाना जरूरी, जानें क्या है प्रक्रिया

कार्ड खो जाने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में 200 रुपये और जीएसटी देकर नया कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता एक वर्ष रहेगी और आगे वार्षिक नवीनीकरण आवश्यक होगा।

0

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अपनी बसों में मुफ्त या रियायती यात्रा का लाभ लेने वाले यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। अब पारंपरिक पास की जगह ‘हिम बस कार्ड’ बनवाना अनिवार्य होगा। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित (RFID) कार्ड प्रणाली यात्रा सुविधाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाएगी।

यह है शुल्क:
लागत: पात्र लोगों को आज से यह कार्ड 236 रुपये में बनवाना होगा। इसमें कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये और जीएसटी शामिल है। इसकी वैधता एक वर्ष के लिए होगी।

नवीनीकरण: दूसरे वर्ष से वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 150 रुपये और जीएसटी देना होगा। कार्ड खो जाने या खराब होने पर 200 रुपये और जीएसटी देकर नया कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता एक वर्ष रहेगी।

ये भी पढ़ें:  भारतीय सेना में तैनात सिरमौर के जवान का निधन, 6 माह पहले बने थे बेटे के पिता, सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

इनके लिए कार्ड बनवाना अनिवार्य:
HRTC की बसों में मुफ्त या रियायती सफर करने वाले लगभग सभी वर्ग, जिनमें स्कूलों/कॉलेजों के विद्यार्थी, राज्य/केंद्र सरकार के कर्मचारी, पुलिस कर्मी (कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक), महिलाएं, पूर्व विधायक, पत्रकार, शौर्य पुरस्कार विजेता, युद्ध विधवाएं और दिव्यांग व्यक्ति शामिल हैं, उनके लिए यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया: पात्र आवेदक हिम एक्सेस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भुगतान डिजिटल माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई) से किया जाएगा। कार्ड नजदीकी HRTC पास कलेक्शन सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है या डाक से मंगवाने पर 56 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

ये भी पढ़ें:  धौलाकुआं में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज, विधायक सोलंकी ने शूटिंग क्लब को दिए 5 लाख

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस व्यवस्था से लाभार्थियों को कागजी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी और यात्रा सुविधाएं पारदर्शी, सुरक्षित और सुलभ बनेंगी। जिन यात्रियों के पास येलो, ग्रीन या स्मार्ट कार्ड जैसे अन्य रियायती कार्ड हैं, उनके लिए जल्द ही ‘हिम बस प्लस कार्ड’ जारी करने की तैयारी है।