कांगड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन : चरस, हेरोइन और ₹78,000 कैश के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

मंदिर रेलवे स्टेशन के पास सकोट गांव में पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी, जहां दो महिलाओं को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

0

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर जोरदार प्रहार किया है। मंदिर रेलवे स्टेशन के पास सकोट गांव में पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी, जहां दो महिलाओं को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को इन महिलाओं के घर से करीब 50 ग्राम चरस, 16 ग्राम हेरोइन और ₹78,000 कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने एक ही गांव की रहने वाली आशा कुमारी (70) और सुमन (40) के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू पहुंचे थे सिरमौर, जानिए क्या रही दौरे की वजह

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला आशा का बेटा पवन कुमार पहले ही नशे के एक मामले में जेल में बंद है और उसकी संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम रही है और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।