अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला मैदान में प्लाटों की बिक्री का कार्य लगभग पूरा, 68 लाख की आय

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के भव्य आयोजन को लेकर प्लाटों की बिक्री का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इससे श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड को अब तक 68 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है। मेले को लेकर व्यापारियों का उत्साह चरम पर है।

0

श्री रेणुकाजी : अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के भव्य आयोजन को लेकर प्लाटों की बिक्री का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इससे श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड को अब तक 68 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है। मेले को लेकर व्यापारियों का उत्साह चरम पर है।

इस बार मेला मैदान में अपनी दुकान सजाने के लिए व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। राजस्व विभाग ने मेला मैदान में अग्रिम पंक्ति में कुल 346 प्लाट तैयार किए थे, जिनमें से अधिकांश प्लाटों को बोली के आधार पर बेच दिया है। इसके बाद व्यापारियों ने मेले में अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें:  जैतक में ऐतिहासिक किले का 4 लाख से होगा जीर्णोद्धार, विधायक सोलंकी ने की घोषणा

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला इस बार 31 अक्तूबर से 5 नवंबर तक मनाया जा रहा है। मां श्री रेणुकाजी और पुत्र भगवान श्री परशुराम जी के पावन मिलन के प्रतीक इस मेले का शुभारंभ परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शिरकत करेंगे। मेले को लेकर लगभग सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि प्लाटों की बिक्री का कार्य पूरा कर लिया गया है। इक्का-दुक्का प्लाट ही अब बिक्री के लिए बचे हैं। मेला मैदान के सभी मुख्य प्लाट बेचे जा चुके हैं और बोर्ड को 68 लाख रुपए के करीब आय हुई है।

ये भी पढ़ें:  गोविंद सागर जलाशय में महाशीर मछली बीज संग्रहण से एंगलिंग पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन