ड्रॉप्स ऑफ होप के रक्तवीरों का जज्बा : हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में 33 यूनिट रक्त देकर बचाए अनमोल जीवन

अकेले मेडिकल कॉलेज नाहन में ही 16 यूनिट रक्त की पूर्ति की गई, जिसमें एक यूनिट बी नेगेटिव, एक यूनिट ए पॉजिटिव, तीन यूनिट दुर्लभ एबी नेगेटिव और 11 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्तदान किया।

0

नाहन : निस्वार्थ सेवा और समर्पण का उदाहरण पेश करते हुए ड्रॉप्स ऑफ होप समूह के रक्तवीरों ने बीते अक्तूबर माह में कुल 33 यूनिट रक्तदान कर कई जरूरतमंद मरीजों को नया जीवनदान दिया।

समूह के संचालक ईशान राव ने बताया कि सभी सदस्य हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के प्रमुख अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा कर रहे हैं।

अकेले मेडिकल कॉलेज नाहन में ही 16 यूनिट रक्त की पूर्ति की गई, जिसमें एक यूनिट बी नेगेटिव, एक यूनिट ए पॉजिटिव, तीन यूनिट दुर्लभ एबी नेगेटिव और 11 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्तदान किया।

ग्रुप की सेवा केवल नाहन तक सीमित नहीं रही। सदस्यों ने हिमाचल की सीमा से बाहर भी सक्रियता दिखाते हुए तुरंत पहुंचकर रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें:  पूर्व उपप्रधान की निर्मम हत्या पर भड़का शोषण मुक्ति मंच, आरोपी के खिलाफ मांगी ये कार्रवाई

उन्होंने बताया कि समूह के सदस्य मनीष ठाकुर ने पीजीआई चंडीगढ़ में एबी पॉजिटिव रक्त दान किया, जबकि साहिल अली ने कमांड अस्पताल चंडी मंदिर में बी पॉजिटिव रक्तदान किया।

इसके अलावा कुमारी निशा ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ओ पॉजिटिव रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की। रक्तदान की इस मुहिम को सफल बनाने में अन्य सहयोगियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बाज ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान के समन्वय से पीजीआई चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में 4 यूनिट रक्त की जरूरत पूरी हुई। वहीं, अखिल माहेश्वरी ने मोहाली और पंचकूला में जिला सिरमौर के मरीजों के लिए 5 यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में भारी तूफान से अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, रात भर पानी में पड़ा रहा चालक, बच गई जान

समूह के एक अन्य सक्रिय सदस्य कपिल नेगी ने भी विभिन्न शहरों में कुल 5 यूनिट रक्त की जरूरत को पूरा कराया।

उन्होंने आईजीएमसी शिमला में एक यूनिट एबी पॉजिटिव, पीजीआई चंडीगढ़ में दो यूनिट बी पॉजिटिव, इंद्रेश अस्पताल देहरादून में एक यूनिट ए पॉजिटिव और तेनजिन अस्पताल शिमला में एक यूनिट बी नेगेटिव रक्त की जरूरत पूरी की।

ईशान ने बताया कि यह सेवा सभी सदस्यों के सहयोग और दिन-रात की मेहनत का परिणाम है, जिसने यह साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयास से मुश्किल समय में भी जीवन की रक्षा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  मनदीप ठाकुर को सिरमौर जिला के नए NSUI अध्यक्ष की कमान