नौकरी चाहिए तो 4 नवंबर को पहुंचे यहां, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक, आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

0

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देवेंद्र कुमार ने बताया कि टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के लिए जिला शिमला में कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक, आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 4 नवंबर, 2025 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में प्रातः 11 बजे पहुंचे।

ये भी पढ़ें:  हरियाणा में हादसे का शिकार हुई हिमाचल की कार, शिलाई और चंबा के 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साइट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 72075-00008 और 90418-90705 पर संपर्क कर सकते हैं।