विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा तकनीकी सहायक, किया गिरफ्तार

आरोप है कि उसने किसी काम का एस्टीमेट बनाने के लिए एक पंचायत समिति सदस्य से कुल 1,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मामले की प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।

0

मंडी : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंडी ने तकनीकी सहायक (टी.ए.) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार घटना मंडी क्षेत्र की कसाण पंचायत की है, जहां तकनीकी सहायक संजय शर्मा सेवारत हैं।

संजय पर आरोप है कि उसने किसी काम का एस्टीमेट बनाने के लिए एक पंचायत समिति सदस्य से कुल 1,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मामले की प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।

आरोपी तकनीकी सहायक ने रिश्वत की कुल राशि में से 500 रुपए 3 दिन पहले ही ले लिए थे और शेष 500 रुपए लेते समय विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:  कोटला-बड़ोग नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, भूमि स्थानांतरित करने के निर्देश

राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (केंद्रीय रेंज) के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी कर्मचारी संजय को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।