हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप लेकर पहुंचे पंजाब के 4 तस्कर सोलन में गिरफ्तार

ये आरोपी क्षेत्र के युवाओं को नशा सप्लाई करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इनके खिलाफ पुलिस थाना कसौली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।

0

सोलन : जिला पुलिस ने नशा तस्करों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोलन पुलिस ने 4 युवकों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी क्षेत्र के युवाओं को नशा सप्लाई करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की SIU टीम रूटीन गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए सोलन शहर के साथ साथ कुमारहट्टी, धर्मपुर व कसौली इत्यादि इलाकों की तरफ रवाना थी। इस बीच टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार (Swift) में सवार 4 युवकों को छतरी मोड़ कसौली में जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में एक महिला पंचायत प्रधान सस्पेंड, तो दूसरी बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला

इन आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह (26) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जालंधर बाईपास लुधियाना, लखविंदर (21) पुत्र जीवन लाल निवासी लुधियाना (पंजाब), कुनाल (25) पुत्र राकेश सोंफर निवासी लुधियाना (पंजाब) और किथू मट्टू (20) पुत्र रिषु कुमार मट्टू निवासी लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कसौली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि ये आरोपी उपरोक्त चिट्टे को कसौली, धर्मपुर और इसके आसपास युवाओं/छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे, जिनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए सोलन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  WATCH PICS : आदिवासी मजदूर की ये बेटी कलाकृतियों से बढ़ा रही अमीरों के ड्राइंग रूम की शोभा, प्रतिभा देख रह जाएंगे दंग

इन आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की गई है, जिसमें पाया गया है कि आरोपी वीरेंद्र को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों पर लुधियाना (पंजाब) के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े के केस दर्ज हैं। आरोपी कुनाल पर लड़ाई-झगड़े के 3 मामले और अन्य दो आरोपी 1-1 मामले में संलिप्त पाए गए हैं।

एसपी ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero tolerance) की नीति अपनाते हुए मिशन मोड पर कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा समाज से नशा उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य करते हुए विगत 2 वर्षों के दौरान नशा कारोबार के हर पहलू, अर्थात मांग व आपूर्ति पर ताबड़तोड़ प्रहार किया है। आगे भी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:  नाहन कॉलेज में 'माई भारत' की वर्षगांठ पर उठाया झाडू, फिर रंगोली सजाकर मनाई 'स्वच्छ दीपावली'